sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

पद का नाम

JIPMER ग्रुप बी और सी नर्सिंग आफिसर, एक्स रे टेक्निशियन भर्ती 2022

पोस्ट करने की तारीख

24 जुलाई को दिन में 4 बजे

संक्षेप में विवरण

जवाहर लाल इन्स्टीट्यूट पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा और शोध ने नर्सिंग आफिसर, एक्स रे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इसके लिये योग्य हो वे इसका आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले एक बार आफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें। इसका फार्म 21 जुलाई 2022 से लेकर 11 अगस्त 2022 तक भरा जायेगा। अतः इन्ही तिथियों के बीच आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

लैब टेक्निशियन व एक्स रे टेक्निशियन, स्टाफ नर्स की भर्ती 2022

भर्ती का संक्षिप्त विवरण इसी पोस्ट में है।

WWW.SARKARIWARDI.COM

अति महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन शुरु : 21/07/2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 11/08/2022
  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11/08/2022
  • परीक्षा तिथि : 04/09/2022
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा : 25/08/2022

आवेदन शुल्क इस प्रकार है

  • सामान्य, ओबीसी, EWS के लिये : 1500/-
  • एस सी, एस टी, के लिये : 1200/-
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि से आनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।

JIPMER नर्सिंग आफिसर, टेक्निशियन की भर्ती 2022 और उम्र सीमा की गणना 11/08/2022 को होगी।

उम्र सीमा

  • न्यूनतम आयु: 21 साल
  • अधिकतम आयु : 35 वर्ष नर्सिंग आफिसर के लिये
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष एक्स रे या लैब टेक्निशियन पोस्ट के लिये।
  • उम्र सीमा में छूट JIPMER के नियमानुसार मान्य होगा।

JIPMER विभिन्न पदों की संख्या का विवरण : 139

पद का नाम कुल पद योग्यता
नर्सिंग आफिसर ग्रुप बी 128
  • जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या डिग्री
  • अधिकतम आयु : 35 साल
एक्स रे टेक्निशियन (रेडियोथिरेपी) ग्रुप बी 3
  • B.SC in Radiation Technology OR B.SC in Radiotherapy Technology.
  • AERB E Lora Registration with 2 Year Experience अधिकतम आयु : 35 साल
रेस्पिरेटरी टेक्निशियन 2
  • बीएस सी एम एल टी और साथ में एक साल का साफ्टवेयर हैंडलिंग
  • अधिकतम आयु : 30 साल

इस पोस्ट में इस भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्रदान किया गया है।

JIPMER IMG

JIPMER के लिये सभी पद का फार्म भरने की पूरी जानकारी 2022

  • इसके लिये 21/07/2022 से 11/08/2022 तक फार्म अप्लाई कर सकते हैं।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

आनलाइन आवेदन करें

अप्लाई करें

डाउनलोड नोटिफिकेशन

डाउनलोड

JIPMER आफिशियल साइट लिंक

Click